akhandkranti

Home » Politics » झारखंड में राज्यपाल ने की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

झारखंड में राज्यपाल ने की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

Archives

नई दिल्लीः झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद ने विधानसभा को निलंबित रखने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने की सिफारिश की है। सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल ने जेएमएम के समर्थन वापस लेने से उत्पन्न स्थिति में झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के इस्तीफा देने के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति को देखते हुये केंद्र से ये सिफारिश की है।

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे झारखंड के राज्यपाल से प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है। मैं इसे देखूंगा। किसी फैसले के लिये कुछ समय तक प्रतीक्षा कीजिये।’’

गौरतलब है कि मुंडा ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है और उनके मंत्रिमंडल ने विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की थी। वर्तमान राजनीतिक संकट उस समय शुरू हुआ जब भाजपा के सत्तारुढ़ गठबंधन की सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर 28 महीने पुरानी सरकार से औपचारिक रूप से अपना समर्थन वापस ले लिया जिससे सरकार अल्पमत में आ गई। 82 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा और जेएमएम के 18-18 सदस्य हैं।


Leave a comment